मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर सिख समाज की नाराजगी का शिकार हो गए हैं। कारण बना है सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक फोटो जिसमें कमलनाथ की तुलना सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह से की गई है। दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा में कमलनाथ ने बीजेपी के दो विधायकों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तोड़ लिया था जिसके बाद कमलनाथ के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने वाली TeamKamalNath ने एक पोस्टर जारी किया। इस फोटो में कमलनाथ की तुलना गुरू गोविंद सिंह से की गई है और गुरू गोविंद का सूत्र वाक्य भी तोड़ मरोड़ कर लिखा गया है। इस पोस्टर के जारी होने के बाद सिख समाज में आक्रोश फैल गया और जानकारी मिली है कि दिल्ली में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके और पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में कमलनाथ के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई है। मामला बिगड़ने के बाद कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने स्थिति संभालने की कोशिश की और एक स्पष्टीकरण जारी करवाया जिसके मुताबिक इस पोस्ट का न कांग्रेस का और न कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता से कोई लेना-देना है। यह किसी की साजिश है। इसकी सायबर सेल में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है। किसी ने कमलनाथ का फोटो लगाकर षडयंत्र किया है। आपको बता दें कि कमलनाथ पर 1984 के दंगों में सिखों पर अत्याचार करने का आरोप है और इसी कारण सिख समाज उनसे पहले से ही नाराज है उस पर ये फोटो जारी होने के बाद सिखों का गुस्सा और बढ़ गया है।