बेबी डॉल में सोने दी फेम कनिका कपूर ने आखिरकार कोरोना को मात दे ही दी. खबर है कि कनिका ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं हालांकि उन्हें घर में भी अगले 14 दिन क्वारेंटाइन में ही रहना है. कनिका जिस अस्पताल में भर्ती थीं वहां उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा गया. अस्पताल का दावा है कि कनिका को इलाज के दौरान किसी सुविधा की कमी नहीं होने दी गई. उनके साथ एक न एक नर्स चौबीस घंटे रहती थी. अस्पताल में उन्हें एयर कंडिशनर रूप में रखा गया जहां उनके लिए सेपरेट बाथरूम भी था. मच्छर और गंदगी रोकने के लिए कमरे में एयर हैंडलिंग यूनिट भी लगी थी. कनिका की स्पेशल डिमांड पर उनके लिए ग्लूटन फ्री फूड भी बनता था. इसके अलावा कमरे की साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा गया.