दिल्ली में बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव जूता उछालने वाला शक्ति भार्गव नामक व्यक्ति पेशे से डॉक्टर है। जानकारी के मुताबिक शक्ति भार्गव का सिविल लाइंस इलाके में भार्गव हॉस्पिटल नाम से एक अस्पताल भी है। हालांकि बताया जा रहा है कि शक्ति भार्गव का मुख्य धंधा जमीनों की खरीद फरोख्त है।
शक्ति भार्गव खुद को व्हिसल ब्लोअर मानता है। उसने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उसने सरकारी कंपनी ‘द ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ की बिक्री में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था जिसके सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। भार्गव के मुताबिक इसके कारण उसके घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़वाई गई। जानकारी के मुताबिक शक्ति भार्गव का मां दया भार्गव और भाइयों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। शक्ति की मां दया भार्गव ने बहू और बेटे पर प्रताड़ना का केस दर्ज करा रखा है।