महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तरप्रदेश में भी उपचुनाव हुए हैं… ये सीटें हैं सहारनपुर की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ जिले की इगलास , लखनऊ कैंट, कानपुर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर , अम्बेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ की घोसी सीट….प्रदेश की 11 सीटों पर मतदान के बाद एक्जिट पोल ने योगी सरकार की नींद उड़ा दी है… बसपा और कांग्रेस इन सीटों पर खाता खोलतीं भी नहीं दिख रहीं हैं… भारी बहुमत से जीतने के बाद योगी सरकार का ये उपचुनाव 2022 के मुख्य विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफायनल बताया जा रहा था… एक्जिट पोल के अनुसार 2 सीटों का घाटा भाजपा को होता दिख रहा है…भाजपा को 11 में से 6 या 7 सीटों पर ही जीत मिल सकती है…. वहीं सपा ने इस उपचुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है… सपा को 5 से 6 सीटें यहां मिल सकती हैं…. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा था… यदि एक्जिट पोल के नतीजे सच साबित होते हैं तो योगी सरकार के लिए 2 सीटें कम होना चिंता का सबब बन सकता है…