लॉक डाउन 4 के बाद सरकार ने जारी किया अनलॉक 1, जानिए क्या है शर्तें।

देश में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह के कामकाज दोबारा शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन। सरकार ने UNLOCK1  शब्द का इस्तेमाल किया।

सभी तरह के धार्मिक और पूजास्थल, होटल, रेस्ट्रॉन्ट्स, अन्य हॉस्पिटैलिटी सर्विस और मॉल 8 जून से खोले जा सकेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए जल्द ही जारी करेगी गाइडलाइन

स्कूल, कॉलेज,कोचिंग संस्थान आदि जुलाई में राज्यों के साथ चर्चा के बाद खोले जाएंगे।

कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन। केवल आवश्यक काम की अनुमति दी गई है।

एक से दूसरे राज्य में जाने को लेकर जारी पाबंदी खत्म

आखरी फेस में खुलेंगे जिम ,स्विमिंग पूल आदि

(Visited 101 times, 1 visits today)

You might be interested in