Loksabha Election 2019 की Counting के लिए छत्तीसगढ़ में कोरबा लोकसभा सीट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों एवं प्रेस मीडिया की मीटिंग लेते हुए बताया कि जिले के आईटी कॉलेज में सुबह 7:00 बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे स्ट्रांग रूम से ही ईवीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेगी और 8:00 बजे से मतों की गणना शुरू होगी कोरबा लोकसभा सीट में शामिल मरवाही, बैकुंठपुर ,सोनहत भरतपुर के मतों की गणना बिलासपुर व कोरिया जिले में की जाएगी लेकिन अधिकृत घोषणा कोरबा रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा की जाएगी। मतगणना संबंधी सभी कार्यों के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और मतगणना स्थल में पारदर्शिता व आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 मई तक 2,000 से अधिक ईटीपी बीएफ एवं पोस्टल बैलट प्राप्त हो गए हैं अंतिम 23 मई सुबह 7:00 बजे के पहले तक बैलेट पेपर स्वीकार किए जाएगा ।