भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना दोनों पार्टियां मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं…. और दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे पर भी कोई मनमुटाव नहीं है… लेकिन नामांकन का आखिरी दौर आते ही कुछ सीटें ऐसी हैं जहां शिवसेना और भाजपा आमने—सामने हैं… और भाजपा के खाते वाली सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं… ये सीटें हैं कंकावली और माण सीट… कंकावली से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को टिकट दिया है…. और माण से जयकुमार गोरे मैदान में हैं…. नारायण राणे से शिवसेना की पुरानी दुश्मनी के चलते ही शिवसेना ने कंकावली से सतीश सावंत और माण से शेखर गोरे को टिकट दिया है… शिवसेना के इस कदम ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है…. अब देखना होगा कि चूहे बिल्ली के इस खेल में कहीं बंदर बाजी तो नहीं मार जाता….
न्यूजलाइवएमपी डेस्क रिपोर्ट