महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही कांग्रेस और एनसीपी एक्शन मोड में आ गई है. सारे गिले शिकवे भुलाकर दोनों पार्टियां एक हो गई हैं और ये जाहिर कर चुकी हैं कि दोनों पार्टियों के चुनावी मुद्दे और घोषणा पत्र एक ही होगा. यानि दोनों पार्टियां संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेंगे. केवल इतना ही नहीं दोनों दलों ने आपसी सहमती से सीटों का बंटवारा भी कर लिया है. कांग्रेस और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लडेंगी. संभावनाएं ये जताई जा रही है कि कांग्रेस कल यानि कि 26 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली सूचि का ऐलान भी कर देगी.