मन की बात करते करते PM Modi ने लिख डाली चिट्ठी, ये हैं पत्र की बड़ी बातें

#pmmodi
#nationalnews
#newslivenational
#modi2.0
#bjp
#pmletterfornation
#oneyearofmodi2.0
यूं तो पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर मन की बात करते हैं. लकिन मोदी 2.0 का एक साल पूरा होने पर उन्होंने जनता के नाम एक खत लिखा है. अब आप इस खत को पढ़ पाए या न पढ़ सकें. इसलिए हम यहां लेकर आए हैं इस खत के कुछ खास अंश ताकि आप समझ सकें पीएम के मन की बात. इस पत्र में पीएम ने साफ साफ लिखा है कि देश महामारी से जंग भी जीतेगा और अर्थव्यवस्था भी संभलेगी. पीएम ने पिछले साल बीजेपी की जीत को स्वर्णिम अध्याय बताया. क्योंकि जनता ने कई दशकों बाद किसी सरकार को पूर्ण बहुमत दिया. जिसकी वजह से मोदी सरकार को कई अहम और ऐतिहासिक फैसले लेने में आसानी हुई. इसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 निरस्त करना, राम मंदिर के मुद्दे को सुलझाना, ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया है. पत्र में पीएम ने ये भी माना की कोरोना काल में ये कहना गलत होगा कि किसी को कोई परेशानी नहीं हुई ये कहना गलत होगा. लेकिन सरकार सबकी परेशानी दूर करने की कोशिश कर रही है.

(Visited 120 times, 1 visits today)

You might be interested in