मध्यप्रदेश के बाद गिर सकती है राजस्थान की कांग्रेस सरकार !

राजस्थान की गहलोत सरकार कोरोना काल में विधायक संकट से जूझ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया है. इसी बीच शनिवार को गहलोत सरकार ने कैबिनेट बैठक थी, जिसमें सचिन पायलट और उनके मंत्री नहीं पहुंचे. सूत्रों का कहना है की 24 से अधिक विधायक और सचिन पायलट दिल्ली में मौजूद है. कैबिनेट बैठक में सचिन पायलट और विधायकों की अनुपस्थिति बड़ा संकेत दे रही है. माना जा रहा है की जल्द ही राजस्थान में कोई बड़ा धमाका हो सकता है, सूत्रों का कहना है की जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में अपने के बाद कमलनाथ की सरकार चली गई थी. ठीक उसी तरह संभावना है की सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते है और राजस्थान में गहलोत सरकार गिर सकती है. #rajsthangovernment #ashokgehlot #sachinpilot #congress #bjp #politics #congressvsbjp

(Visited 431 times, 1 visits today)

You might be interested in