कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन का एक एड आता था. यूपी में चुनाव प्रचार के लिए था. टैग लाइन थी यूपी में जुर्म कम है. हालांकि उस वक्त मुलायम सिंह को इस टैग लाइन का ज्यादा फायदा नहीं मिला. चुनाव हाथ से निकल गया. मुलायम, मुलायम के बाद मायावती फिर अखिलेष ये दावा करते रहे कि यूपी में जुर्म कम है. लेकिन सब जानते ही हैं यूपी के हालात पर अब जो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने किया है वो ये तीन नहीं कर सके. यूपी में जुर्म कम करने के लिए योगी ने तमाम विरोधों के बावजूद पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर ही दी. जल्द ही नोएडा और लखनऊ से इसकी शुरूआत होगी. अब तक जो पुराने सीएम कहते रहे उसे साबित करने के लिए योगीजी ने अपनी योगमाया दिखा ही दी.