निजामुद्दीन में जमातियों को भड़काने वाला maulana saad खुद बड़ी मुश्किल में फंस गया.

#corona
#covid19
#tablighijamaat
मौलाना साद तो अब तक आपको याद ही होगा. वही मौलाना जिस पर इल्जाम है कि उनसे निजामुद्दीन में आए जमातियों को ये सीख दी कि डॉक्टर बुलाए तो भी मस्जिद मत छोड़ना. इस सीख का असर क्या हुआ ये किसी से छिपा नहीं है. अब यही मौलाना साद खुद मुश्किल में पड़ गया है. उस मरकज के बाद से मौलाना साद फिलहाल फरार है. क्राइम ब्रांच तेजी से उसकी तलाश में जुटी है. साद फिलहाल तब्लीगी मरकज का प्रमुख है. एक तरफ क्राइम ब्रांच मौलाना के पीछे है दूसरी तरफ मरकज में भी गद्दी लेकर खींचतान शुरू हो गई है. जिस वक्त से मौलाना फरार है उसके बाद से विरोधी गुट एक्टिव हो. जिसने मस्जिद में नमाज भी पढ़ ली. इन हालातों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि वापसी के बाद भी मौलाना के लिए गद्दी पर काबिज होना मुश्किल हो जाएगा

(Visited 182 times, 1 visits today)

You might be interested in