सीएए यानि नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी को अपना इंटरव्यू क्या दिया एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की त्यौरियां चढ़ गईं… औवेसी ने गृहमंत्री को मंत्रालय की रिपोर्ट पढ़ने की सलाह तक दे डाली… सरकार की तरफ से कहा जा रहा था कि एनपीआर और एनआरसी में कोई लिंक नहीं है… लेकिन विपक्ष इस पर सवाल खड़े कर रहा है… इसी मसले को लेकर ओवैसी ने अमित शाह को गृहमंत्रालय की रिपोर्ट पढ़ने की सलाह दी है… अपने इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि NPR जनसंख्या का रजिस्टर है… यानी देश में जो लोग भी रहते हैं ये उनका रजिस्टर है…. जबकि NRC में हर व्यक्ति से प्रूफ मांगे जाते हैं कि आप इस देश के नागरिक हैं या नहीं….. शाह ने कहा है कि ये दोनों अलग-अलग प्रक्रिया हैं और NPR का कोई भी डेटा NRC में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा…. इस पर ओवैसी ने गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पेश करके अमित शाह को कटघरे में खड़ा कर दिया है….