ये दूसरा मौका है जब राहुल गांधी किसी अज्ञातवास पर हैं. अपनी सारी सुरक्षा व्यवस्था और इसके लिए तैनात जवानों को भारत में छोड़ कर राहुल किसी दूसरे देश गए हैं. इसी दौरान मोदी सरकार का एक ऐसा फैसला आया है. जिसे राहुल की इस यात्रा से ही जोड़ कर देखा जा रहा है. सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि कि एसपीजी की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नई गाईडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक एसपीजी सुरक्षा पाएलोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी जरूर होगी. ऐसा नहीं करने पर उनकी विदेश यात्रा रद्द भी हो सकती है. आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है. माना जा रहा है कि केंद्र की ओर से यह बदलाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की हाल के दिनों में कोलंबिया यात्रा करने की खबर आने के बाद की गई है.