मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब कांग्रेस विधायक कमलनाथ यूं तो पॉलीटिक्स का सफोस्टिकेटेड चेहरा हैं. नाप तोल कर शब्दों के सही चयन के साथ बयान देना उनकी पहचान है. प्रदेश में सियासी भूचाल के साथ कांग्रेस की सरकार गिरी तब भी कमलनाथ ने शब्दों को बेलगाम नहीं होने दिया. बीजेपी ने लाख चिढ़ाया. अपनों न भी बाते बनाईं लेकिन बयानबाजी में कमलनाथ ने अपनी मर्यादा खत्म नहीं की. पर अब राज्यसभा चुनाव के बाद कमलनाथ के मिजाज में भी तल्खी आ ही गई है लगता है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने भले ही एक सीट जीती. लेकिन सियासी बिसात पर बीजेपी की सारी जमावट को भी उनके अपने प्यादे से ही फेल करवा दिया. कूटनीतिक लिहाज से ये कांग्रेस की बड़ी जीत है. इसके बाद शायद कमलनाथ भी कॉन्फिडेंट हैं. इसलिए अब भाषा भी बदल रही है. इसका उदाहरण मिल रहा है कमलनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर. जिसमें एक ट्वीट है जयचंदों तुम्हें बेचकर वो तो सेटल हो गया अब तुम्हारा क्या होगा. कांग्रेस को धोखा देकर गए सिंधिया समर्थकों को कांग्रेस जयचंद की संज्ञा ही दे रही है. ऐसे कई ट्वीट कांग्रेस कर भी चुकी है. लेकिन ये पहली बार ही नजर आ रहा है कि कमलनाथ इस तरह के ट्वीट को रीट्वीट किया है. तो क्या ये मान लिया जाए कि कमलनाथ भी अपनी सपोस्टिकेटेड इमेज से बाहर आकर हर फ्रंट पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
#kamalnathtweet
#mpnews
#newslivemp
#congress
#rajyasabhachunav
#upchunav2020
#byelection2020