BJP में काफी समय से अलग-थलग हो चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है और जानकारी के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होकर पटना साहिब से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के इस कदम पर उनकी बेटी और कामयाब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी बयान सामने आया है। सोनाक्षी के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP छोड़ने का फैसला लेने में बहुत देर कर दी। सोनाक्षी ने अपने पिता के कांग्रेस ज्वाइन करने पर खुशी जाहिर की है। सोनाक्षी के मुताबिक अब शत्रुघ्न सिन्हा बगैर किसी दबाव के बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। सोनाक्षी के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी में जयप्रकाश नारायण से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी के साथ तक काम किया और उनकी काफी इज्जत थी लेकिन BJP में एक लॉबी ऐसी है जो उन्हें लंबे समय से सम्मान नहीं दे रही थी और उन्हें नजरअंदाज कर रही थी।