नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सपा नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोर्चा खोला हुआ है. वो लगातार इस मामले में बीजेपी की खिलाफत कर रहे हैं. और यहां तक बोल चुके हैं कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ही मंत्री इस मामले पर उनसे खफा है. जब से अखिलेश ने ये मुद्दा उठाया है तब ही से वो कांग्रेस की तर्ज पर मुसलमानों के हिमायती बने हुए हैं. और ये साबित करने पर तुले हैं कि वो भी कांग्रेस की तरह अल्पसंख्यकों के हक की बात करने वाला राजनीतिक दल हैं. लेकिन अखिलेश का ये मुसलमान मुसलमान का राग बीजेपी को ज्यादा पसंद नहीं आया. और दे डाली है अखिलेश यादव को पाकिस्तान जाने की सलाह. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि अखिलेश को एक महीना पाकिस्तान में जाकर रहना चाहिए. और देखना चाहिए कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर कैसे अत्याचार हो रहे हैं. अब इस मामले पर अखिलेश का क्या जवाब होता है ये देखना भी दिलचस्प होगा.