उद्धव ठाकरे यूं तो महाराष्ट्र में कांग्रेस की मदद से सरकार चला रहे हैं. पर भीतर का बीजेपी समर्थक कभीकबार जाग ही जाता है. एक बार फिर उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी बात कह दी है जो कांग्रेस को बिलकुल पसंद नहीं आएगी. सिर्फ उद्धव ठाकरे ही नहीं बीजेपी की विचारधारा से हमेशा अलग रहे एनसीपी के शरद पवार ने भी मोदी का साथ निभाया है. और साबित कर दिया है कि वो कांग्रेस की ऐसी बातों को समर्थन नहीं देंगे. ये मामला जुड़ा है भारत और चीन के आपसी विवाद से. जिसमें सर्वदलीय बैठक के बाद उद्धव ठाकरे खुलकर पीएम मोदी के समर्थन में आए हैं. ठाकरे ने कहा कि हम सबएक हैं और पीएम मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. हमारी सरकार आंखें निकालकर हाथ में देने में सक्षम है. ठाकरे तक तो ठीक था. कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है शरद पवार का बयान. जिन्होंने राहुल गाधी के सवाल पर पीएम मोदी से पहले खुद जवाब दिया है. देश के रक्षा मंत्री रह चुके शरद पवार ने कहा सैनिक कब कहां कौन सा हथियार साथ लेकर जाएंगे ये अंतरराष्ट्रीय समझौतों के मुताबिक तय होता है. पवार के इस बयान को राहुल की उस प्रतिक्रिया से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि भारत की सेना निहत्थी क्यों थी. पवार का ये मानना है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणी करते समय लोगों को सावधानी रखनी चाहिए. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन मामले पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस कम से कम महाराष्ट्र में तो अकेली पड़ ही सकती है.
#indiachinastandoff
#nationalnews
#newslivenational
#indiachinawar
#maharashtra
#sarvdaliyabaithak
#allpartymeeting
#pmnarendramodi
#soniagandhi
#uddhavthackeryonindiachinawar
#sharadpawaronindiachinawar