उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश को लेकर एक बयान दिया था कि अखिलेश यदि मान जाते हैं तो 2022 में एकसाथ चुनाव लड़ कर उन्हें सीएम बनवा सकते हैं… शिवपाल ने यह बात नेताजी मुलायम के जन्मदिन पर कही थी जिसके जवाब में भतीजे ने दो टूक जवाब दिया है कि हमें यानि समाजवादी पार्टी को किसी की जरूरत नहीं है और अकेले की दम पर ही 2022 में सरकार बनाएंगे… जिसके बाद एक होता यादव परिवार फिर टूट की कगार पर पहुंचता दिख रहा है… आपको बता दें कि चुनाव से पहले मुलायम सिंह को दरकिनार करके अखिलेश ने पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली थी और टिकट वितरण में भी मनमानी की थी… और पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था… उत्तरप्रदेश के यादव परिवार का ये संग्राम कहां जाकर अंजाम पर पहुंचता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा…..