गाँव डोंगरगांव में आसमान से बिजली गिरने के कारण जंगल मे बकरी चराने गए दो मासूम बच्चों मौत हो गई. बच्चे के पिता राजू गिरी गोस्वामी ने बताया कि आयुष गिरी 10 वर्ष और भांजे अक्षय भारती 15 वर्ष के साथ गांव के पास ही जंगल मे बकरी चराने गए थे शाम 4 बजे के आस पास जब पानी आने लगा तो दोनो बकरी लेकर घर वापस लौट रहे थे तेज बारिश के चलते दोनो पेड़ के नीचे खड़े हो गए जहाँ बिजली गिरने से दोनो बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे जिसकी सूचना उन्हें गांव के अन्य बच्चों ने दी. घटना के बाद गांव वालों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी. मौके पर एम्बुलेंस ने पहुँच कर दोनो बच्चो को वारासिवनी सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनो बच्चों को मृत घोषित किया. आप को बता दें कि वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में 20 दिनों के भीतर आसमानी बिजली गिरने की ये तीसरी घटना है. इससे पहले भी दो घटनाओं में खेत मे काम कर रहे एक किसान और तालाब में मछली मार रहे दो मछुआरों की मौत हो चुकी हैं.