मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा. 17 मई को लॉकडाउन में राहत मिलते ही मंत्रिमंडल की कवायद तेज हो जाएगी. मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शिवराज सिंह चौहान लॉकडाउन खत्म होने का ही इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद वो इस काम में तेजी लाएंगी. खबर है कि उनके इस मंत्रिमंडल में 23 से 28 मंत्री हो सकते हैं. जिनमें से पांच पहले ही शपथ ले चुके हैं. उन पांच के अलावा खासतौर से सिंधिया समर्थकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी. क्योंकि वो इसी शर्त पर कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. दूसरी बड़ी बात ये है कि उन्हें मंत्रिमंडल में लेने के बाद उपचुनाव में सिंधिया समर्थकों का पलड़ा भारी हो सकता है. और उनकी जीत की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं. इसलिए खुद शिवराज ये चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार करें ताकि नेताओं को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार का मौका मिल सके और वो चुनाव जीत कर पार्टी की ताकत बढ़ा सकें