पूरे देश मैं अखिल भारतीय कवी सम्मलेन के नाम से प्रसिद्ध छिंदवाड़ा का कवि सम्मलेन जाना जाता है होली रंग के दिन एक और दिन मैं जहां लोग रंग गुलाल खेलकर इस त्यौहार को मनाते है वही 66 वर्षो से इस ऐतिहासिक अखिल भारतीय कवी सम्मलेन जिसका आयोजन सुगम मानस मंडल करता है देर रात तक चलने वाले इस अखिल भारतीय कवी सम्मलेन का आंनद लोग उठाते है जिसमे देश के विभिन्न प्रांतो से आये कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम मैं जनप्रतिनिधि, महिलाये, पुरुष, युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या मैं लोग कवी सम्मलेन सुनने देर रात तक आनंद उठाया