Kamalnath को धोखा देने वाले इन विधायकों को मिला Shivraj से धोखा

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की डूबती नैया को छोड़ कर बीजेपी की गाड़ी लपकने वाले निर्दलीय और तीसरे पक्ष के विधायकों को खासी निराशा हाथ लग सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे शिवराज सिंह चौहान की लिस्ट में कहीं भी किसी निर्दलीय, सपा या बसपा के विधायक का नाम नहीं है. खबरे हैं कि शिवराज पच्चीस नामों की लिस्ट लेकर दिल्ली गए हैं. जिसमें दस नाम सिंधिया समर्थकों के हैं और पंद्रह नाम बीजेपी के पुराने नेताओं के हैं. इनके बीच निर्दलीय, सपा और बसपा को फिट करना बीजेपी के लिए मुश्किल हो रहा है. इन विधायकों में खासतौर से सुरेंद्र सिंह शेरा और बसपा की रामबाई ऐसे विधायक हैं जो कांग्रेस सरकार के दौर में मंत्री बनने के लिए जोर मारते रहे. सरकार बदलने के बाद से सुरेंद्र सिंह शेरा तो शांत बताए जा रहे हैं लेकिन रामबाई के तो कुछ इंटरव्यूज भी वायरल होते रहे हैं जिसमें उन्होंने दावा किया कि शिवराज भईया ने उन्हें वादा किया है कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. पर जो लिस्ट बनी है फिलहाल उसमें उनका नाम कहीं नहीं हैं. अभी तो बीजेपी की कशमकश इसी बात को लेकर है कि कैसे सारे सिंधिया समर्थकों के साथ साथ उन लोगों को एडजस्ट किया जाए जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके लिए ही बीजेपी कोई बड़ा हल नहीं निकाल सकी है. तो निर्दलीय और तीसरे पक्ष को मौका देने का सवाल ही नहीं उठता.
#shivrajcabinetexpansion
#mpnews
#newslivemp
#nirdaliyaincabinet
#surendrasinghsheraincabinet
#rambai
#bspvidhayakrambai
#scindiasmarthak
#spmlaincabinet
#surendrasinghshera
#sherabhaiya

(Visited 6511 times, 1 visits today)

You might be interested in