खरगोन। कसरावद में चल रहे मिर्च फेस्टिवल के दूसरे दिन मप्र के कृषि मंत्री सचिन यादव ट्रेक्टर चलाकर कृषि प्रदर्शनी में पहुँचे वहीं किसानों ने मंत्री यादव का नारे लगाकर किया जोरदार स्वागत। वहीं ट्रेक्टर चलाने को लेकर सचिन यादव ने बताया की में किसान के परिवार में पला बढ़ा हु मेरा पूरा परिवार खेती किसानी से जुड़ा हुआ है ओर हम जमीन से जुड़े है ऐसे अवसरों पर हम भी नई तकनीकों की जानकारी लेते रहते है और उन्होंने वहा पर लोकगीत भी सुना।