maulana saad के लिए aap leader Amantullah khan ने कहे ऐसे शब्द, आप भी सुन लीजिए

आप पार्टी के नेता अमानतुल्ला तो आपको याद ही होंगे. वही जो शाहीन बाग के धरने के समय जोर शोर से एक्टिव थे. दिल्ली के चुनाव में जोरदार मतों से जीते भी. जीतना था भी शाहीन बाग ने उनके लिए मजबूत जमीन जो तैयार कर दी थी. वही अमानतुल्ला एक बार फिर अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसबार उनका ये ट्वीट मौलाना साद के हक में है. जिस मौलाना पर इल्जाम है कि जमात में आए लोगों को गलत पट्टी पढ़ाई उसी मौलाना की खातिर अमानतुल्ला ने देश के बड़े नेताओं को दलाल बताया है और मौलाना साद को पूरी इज्जत से साहब और बुजुर्ग लिखा है. अमानतुल्ला खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्तार अब्बास नकवी और आरिफ मोहम्मद जैसे दलाल नहीं बताएंगे कि मौलाना साद साहब जैसे बुजुर्ग क्या हैं. और मरकज क्या होती है. ऐसे नाजुक दौर में इस ट्वीट के क्या मायने हैं.

(Visited 321 times, 1 visits today)

You might be interested in