पहली बार एक साथ, एक सदन में दिखे Jyotiraditya scindia-Digvijay singh, ऐसा था नजारा.

मध्यप्रदेश के सियासी इतिहास में जो पहले कभी नहीं हुआ वो आज नजर आया. ये बात अलग है कि प्रदेश की सियासत के दो अहम किरदार किसी और जगह पर एक साथ नजर आए. ये दो किरदार हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह. पहली बार एक साथ आने की बात सुनकर आप चौंक सकते हैं. क्योंकि दोनों को एक साथ एक मंच पर आपने कई बार देखा होगा. तब जब सिंधिया खुद कांग्रेस का ही हिस्सा थे. लेकिन एक सदन में दोनों एक साथ कभी नहीं रहे. जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब वो विधानसभा में थे. उसके बाद दिग्विजय सिंह सदन तो पहुंचे लेकिन राज्यसभा में. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा ही लोकसभा सांसद रहे. इसलिए दोनों कभी एक साथ एक सदन में कभी नजर नहीं आए. ये पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक साथ एक सदन में हैं. दोनों ने एक के बाद एक राज्यसभा के लिए शपथ भी ली. पर दो धूरियों की तरह ही सदन में नजर आए. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब सदन में कार्यवाही शुरू होगी तब सिंधिया और दिग्विजय कैसे एक दूसरे का आमना सामना करते हैं. #rahyasabhashapath #oathceremony #jyotiradityascindiatakesoathforrajyasabha #digvijaysinghtakesoathforrajyasabha #rajyasabha #jyotiradityascindia #digvijaysingh #mpnews #delhi #newslivemp

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in