दस साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने चीन और भारत के विवाद पर पहली बार कोई प्रतिक्रिया जाहिर की है. बोलते तो वैसे भी मनमोहन सिंह कम ही हैं वो भी बहुत ज्यादा जरूरत होने पर. इसलिए इस बार भी लिखित में ही अपनी राय दी है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह भी दी है. मनमोहन सिंह ने पहले तो सैनिकों की कुर्बानी को याद किया है. उसके बाद पीएम मोदी को सलाह दी है कि प्रधानमंत्री को अपने शब्दों का चयन करते समय बेहद सावधान होना चाहिए. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि चीन के आगे देश नहीं झुकेगा ये पूरे राष्ट्र के एकजुट होने और संगठित होने का समय है. अपने तजुर्बे के अनुसार पूर्व पीएम ने पीएम मोदी के साथ अपनी राय साझा की. सीह बात कहने के बावजूद मनमोहन सिंह सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रोल हो गए. कुछ लोगों ने उन्हें यूपीए सरकार का दौर याद दिलाया जब वो पीएम होकर भी कुछ कह नहीं पाते थे. और उन्हें कांग्रेस आलाकमान की कठपुतली बताया. कुछ लोगों ने ट्वीट करके वो इलाके याद दिलाए जहां चीन ने यूपीए सरकार के दौरान कथित रूप से कब्जा किया. कुछ लोगों ने मनमोहन सिंह को इस तरह सलाह न देने की सलाह भी दी. पूर्व पीएम ने कोशिश तो की थी वो संकट के मौके पर देश के मुखिया को अच्छी सलाह दे सकें. साथ ही साथ निभाने का वादा भी कर सकें. पर सोशल मीडिया पर ये बात भी लोगों को रास नहीं आई.
#manmohansinghtonarendramodi
#nationalnews
#newslivenational
#manmohansingh
#galvanghati
#indiachinaconflict
#indiachinastandoff