सिर्फ Jyotiraditya scindia ही नहीं चोरी छुपके इन Congress नेताओं ने भी मानी PM Modi बात

कोरोना हीरोज का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से अपील की थी सब लोग शाम पांच बजे अपने घरों से निकलकर तालियां बजाएं. इस अपील का असर क्या हुआ ये तो पूरे देश में देखने को मिल गया. कांग्रेस के पूर्व नेता और अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी खुशी खुशी अपनी गैलेरी में खड़े होकर तालियां बजाई. इस मौके पर उनके दोनों बच्चे भी साथ नजर आए.
सिंधिया का ये काम करना तो समझ आता है. अब बीजेपी में हैं और मोदीजी की अपील को भी आदेश मानना उनकी मजबूरी ठहरी. लेकिन ताज्जुब तब हुआ जब कांग्रेस के आला नेता भी मोदीजी की अपील को फॉलो करते नजर आए. ये तस्वीर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा की है. जो अपने घर के आंगन में खड़े हो कर ताली बजाते नजर आए. जिस वक्त कुछ लोग मोदीजी के इस विचार पर हंसी उड़ा रहे हैं. उस समय कांग्रेस नेता भी चुपचाप इस तरह पीएम मोदी के विचार को फॉलो कर रही है.

(Visited 82 times, 1 visits today)

You might be interested in