शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांगी माफी
क्या बीजेपी के साथ गठबंधन को माना गलती
आखिर क्या है इस माफी का राज
शिवसेना ने हर साल की तरह इस बार भी दशहरा रैली का आयोजन किया. इस रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने ऐसी बात कह डाली की वहां मौजूद हर कार्यकर्ता चौंक गया. कार्यकर्ताओं से ठसाठस भरे शिवाजी पार्क में ठाकरे ने कहा मैं आप सबसे माफी मांगता हूं. ठाकरे का इतना कहना था और हर चेहरे पर अचरज के भाव उभर आए. ये माफी बीजेपी से गठबंधन के लिए थी. उद्धव ने कहा लोग कह रहे हैं कि शिवसेना झुकने के लिए मजबूर की गई. शिवसेना किसी के सामने झुकती नहीं है. समझौता, गठबंधन का एक अंग है. मैं व्यक्तिगत तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं जिन सीटों पर हमारा वोट शेयर नहीं है. हमने महाराष्ट्र के लिए समझौता किया है. उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गठबंधन के लिए काम करें.