राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट कब क्या बोलेंगे ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तय करेंगे. ये सवाल इसलिए क्योंकि एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट भी सवाल खड़े कर सकते हैं. ये उनका अधिकार है. ये पूरा मामला तब से शुरू हुआ है जब से सचिन पायलट ने कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा किया. उसके बाद से ही वो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जो कि खुद कांग्रेस के हैं और अन्य नेताओं के निशाने पर हैं. दरअसल दौरे के बाद पायलट लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते रहे. वैसे तो पायलट को कुछ भी कहने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है लेकिन जिस तरीके से सीएम का जवाब है उसे सुनकर तो यही लगता है कि पायलट तब ही कुछ कह सकते हैं जब उन्हें सीएम से परमिशन मिलेगी.