CM Ashok Gehlot के इस फैसले से नाराज Sachin Pilot

राजस्थान में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहले से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खफा चल रहे हैं. अब उन्होंने ऐसा काम किया है कि गहलोत और मायावती सीधे सीधे आमने सामने आ सकते हैं. मायावती की पार्टी के राजस्थान में छह विधायक हैं. जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. गहलोत ने भी विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उनके विलय का रास्ता साफ कर दिया था. लेकिन ऐन मौके पर सचिन पायलट ने नाराजगी जाहिर की. जिसकी वजह से तमाम कोशिशों के बावजूद छह विधायकों को कांग्रेस की सदस्यता नहीं दी जा रही है. पायलट इसलिए नाराज हैं क्योंकि विधायकों को पार्टी में शामिल करने से पहले उन्हें जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा गया. अब बसपा विधायक इसलिए परेशान हैं कि कांग्रेस की सरकार में उनके काम नहीं हो रहे. और पायलट की वजह से वो पार्टी में शामिल नहीं हो पा रहे. दूसरी तरफ गहलोत भी इसलिए परेशान हो सकते हैं कि इस खुलासे के बाद मायावती जरूर उनसे नाराज होंगी.

(Visited 107 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT