आगर में नम आंखो से दी श्रद्धांजली

आगर जिले में रविवार को कई संगठनों ने पुलवामा मे हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश जताया….वहीं शहीद पार्क में सारे संगठन दल एकत्रित हुए और शहीदों को कैंडल जलाकर श्रध्दांजली दी और मौन धारण किया…इसी के साथ घायल जवानों के स्वास्थ के लिए कामना कि..