Premchand guddu पर BJP नेता Kailash Vijayvargiya का बड़ा बयान ‘सब गुड्डू की गलती’

#premchandguddu #bjp #congress #viral #kailashvijayvargiya #kamalnath #shivrajsingh #govindsinghrajput #scindia #shivrajsingh #mp #mpbreaking इंदौर -प्रेमचंद गुड्डू की नाराजगी पर सियासी घमासान जारी।। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान।। गुड्डू को नहीं मिला अपेक्षा के अनुरूप पार्टी में सम्मान।। गुड्डू की अपेक्षा भी ज्यादा थी और उनकी उपेक्षा भी हुई।। राजनीति में कुछ कह नही सकते […]

Maharaj Scindia को BJP ने दी बच्चों वाली जगह, Congress ने कह दी चुभने वाली बात.

जो कहते थे सम्मान की लड़ाई थ , असूलों पर आंच नहीं आना चाहिए. उनके सम्मान की रोज धज्जियां उड़ रही हैं. ये ट्विट है कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का. जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किया गया है. आप चाहें बीजेपी को समर्थन देते हों या कांग्रेस को लेकिन इस बार सलूजा के इस ट्वीट […]

अब Kailash ने भी कहा कढ़वा घूंट पीना पड़ता है. Scindia के आने के बाद इतने मजबूर क्यों हुए BJP नेता?

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद लगता है सियासी जायका बदल गया है. खासतौर से बीजेपी नेताओं का. शायद मंथन के बाद निकला अमृत सिंधिया समर्थकों के पास जा रहा है. और बीजेपी नेताओं के हिस्से सिर्फ और सिर्फ विष के कढ़वे घूंट ही आए हैं. अभी कुछ ही दिन पहले सीएम […]