पुरानी फिल्मों में चोर या डाकूओं को प्रतिज्ञा लेते बताया जाता था जिसको पूरा करने के लिए वे हर संभव कोशिश करते थे। सतना पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को गिरफ्तार किया है जिसने महंगे मोबाइल चुराने की कसम खा रखी थी। और इस कसम को पूरा करने के लिए वह सतना से नागपुर और कटनी में ट्रेनों में वारदात करता था। पुलिस के मुताबिक रविकांत मिश्रा नामक इस युवक का महंगा मोबाइल चोरी हो गया था काफी भटकने के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तब रविकांत ने कसम खाई थी कि किसी के हाथ में भी महंगा मोबाइल नहीं रहने देगा। इसके बाद रविकांत रात में चलने वाली ट्रेनों में सतना से नागपुर और कटनी तक सफर करने लगा और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। सतना जीआरपी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रविकांत सतना स्टेशन के साइकिल स्टैंड में मोबाइल चुराने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने रविकांत को धर दबोचा और उसके कब्जे से लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत के 10 महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस के सामने भी चोरी की कसम खाकर चोरी करने का यह अनूठा मामला ही है।