400 कमरों वाले सिंधिया के महल में है सोने की छत, चांदी की ट्रेन परोसती है खाना

गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी सरकार को सूटबूट वाली सरकार कहते हैं लेकिन आपको बता दें कि श्रीमंत सिंधिया खुद तो अरबपति हैं ही उनके 400 कमरों वाले महल में सोने की छत है और चांदी की ट्रेन डायनिंग टेबल पर खाना परोसती है। आइए आपको घुमाते हैं सिंधिया का जयविलास पैलैस।
लगभग साढ़े बारह लाख वर्ग फीट में फैला हुआ यह खूबसूरत महल 1874 में बनवाया गया था। जब इस महल को बनाया गया उस वक्त इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी लेकिन अब इस महल की कीमत अरबों में है। 400 कमरे वाला यह महल पूरी तरह व्हाइट है। इस महल की ट्रस्टी ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया हैं।
बताया जाता है कि जब इंग्लैंड के शासक एडवर्ड-सप्तम का भारत आना हुआ तो जयाजी महाराज ने उन्हें ग्वालियर आमंत्रित किया। उनके स्वागत के लिए ही उन्होंने जयविलास पैलेस के निर्माण की योजना बनाई। उन्होंने एक फ्रांसीसी आर्किटेक्ट मिशेल फिलोस को नियुक्त किया और उसने इस विशालकाय जयविलास पैलेस का निर्माण किया। इस महल को सजाने के लिए विदेशी कारीगरों को बुलाया गया था। इस महल में 3500 किलो का झूमर लगा हुआ है जो अपने आप में अनोखा है। इस झूमर को लगाने के लिए हाथियों की मदद ली गई थी। झूमर को छत पर टांगने से पहले इंजीनियरों ने छत पर 10 हाथी चढ़ाकर देखे थे कि छत वजन सह पाती है या नहीं। यह हाथी 7 दिनों तक छत की परख करते रहे, इसके बाद यहां झूमर लगाया गया था
इस महल की छत पर सोना चांदी और रत्नों से की गई कारीगरी की झलक मिलती है।
सिंधिया के जयविलास पैलेस के डाइनिंग हॉल में चांदी की ट्रेन खाना सर्व करती है। इसमें बेवरीज, इनर्जी ड्रिंक्स,फास्टफूड्स, लिकर व सिगार स्टोर रहते हैं।
ये ट्रेन ज्योतिरादित्य के दादा जीवाजी राव को इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया ने गिफ्ट में दी थी। चांदी की बनी ये ट्रेन डाइनिंग टेबल पर बिछाई गई पटरियों पर चलती है। जिस मेहमान को जिस चीज की जरूरत होती है, वह ट्रेन के डिब्बों के ऊपर लगे कवर को खोलता है तो ट्रेन रुक जाती है। जैसे ही उसके कवर को बंद किया जाता है, ट्रेन फिर आगे चल देती है।
यही नहीं ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के जयविलास पैलेस में एक से एक अनूठी और बेशकीमती चीजें हैं जिन्हें देखने के लिए रोजाना देश-विदेश के टूरिस्ट आते रहते हैं।

(Visited 207 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT