पाकिस्तान को आंख दिखा कर सीना ताने भारत लौटे विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी पर बिलासपुर में भी जश्न मनाया गया । हर उम्र के लोगों ने खुशी जताते हुए दीवाली व होली दोनों एक साथ मनाई। जगह जगह पर चौक चौराहे पर आतिशबाजी व फटाके फोड़ कर अभिनंदन की रिहाई का जश्न मनाया गया। लोगों ने रैली निकाली और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। जगह जगह युवाओं का झुंड ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते अपने वीर सपूत की रिहाई को सेलिब्रेट करता नजर आया।