कांग्रेस प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी से निराशा जाहिर की थी। जानकारी के मुताबिक मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के साथ अभद्र और अमर्यादित व्यवहार किया था। हालांकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी लेकिन बाद में कार्रवाई को निरस्त कर दिया था। इस पूरे मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी दुख जाहिर करते हुए लिखा था कि, ”बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक वरीयता देती है, बजाय जो खून पसीने के साथ काम करते हैं. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.” वहीं जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी ने भी प्रियंका चतुर्वेदी को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रियंका की नाराजगी टिकट को लेकर है।