प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं लेकिन सीएम भूपेश बघेल चाहते हैं कि वो 8 फरवरी को न आकर बाद में कभी और आएं। भूपेश बघेल ने पीएम को लैटर लिखकर दौरी की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। बघेल ने अपने लेटर में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रसन्नता जताई है और यह भी लिखा है कि वे खुद प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए मौजूद रहना चाहते हैं लेकिन उसी दिन विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और वित्त मंत्री का प्रभार भूपेश के पास होने के चलते उन्हें विधानसभा में रहना जरूरी है। भूपेश ने पीएम को लिखे पत्र में उनसे दौरे की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।