मधुसूदनगढ़ में राजगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर एक बार फिर सांसद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में जब वह मधुसूदनगढ़ जनसंपर्क करने पहुंचे तो रास्ते में खड़े एक व्यक्ति से हाथ मिलाने की कोशिश की। पर उस व्यक्ति ने उनका हाथ झटकार कर अलग कर दिया और हाथ नहीं मिलाया। सांसद महोदय की बेज्जती का यह वीडियो लोगों में बहुत वायरल हो रहा है। सांसद से हाथ न मिलाने वाले व्यक्ति का नाम डालचंद मोगिया है। और वह रोडमल नागर से इसलिए नाराज है क्योंकि पिछले 5 सालों में वह कभी मधुसूदनगढ़ नहीं आए और जब इस व्यक्ति को सांसद से कुछ काम पड़ा था। तो उन्होंने इसके काम को करने से भी मना कर दिया था। उस व्यक्ति का कहना है कि जब सांसद हमारे काम नहीं आते तो हम उन्हें वोट क्यों दें और क्यों उन्हें माला पहनाएं।