शुद्ध और ठंडी-ठंडी प्राकृतिक हवा के साथ गर्मी में सोना किसे नहीं पसंद पर ठंडी हवा का यह मोह मुंगावली के एक परिवार को मंहगा पड़ गया। दरअसल मुंगावली सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष का पूरा परिवार रात में घर की छत पर सो रहा था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर से बीस तोला सोना, एक किलो चांदी और पचास हजार रुपये नगद चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने बंदूक के 50 कारतूस भी पार कर दिए। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।