प्रदेश में हो रही छापेमारी और उस पर मचे बवाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आ गया है। शिवराज ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर बाधा डालने पर प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज ने कहा कि जब कमलनाथ ने कुछ गलत नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं। साथ ही प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा कि आचार संहिता लगे होने के बावजूद पुलिस ऐसा कैसे कर सकती है। यह भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास है और हम इस प्रयास को सफल नहीं होने देंगे।