लोकसभा चुनाव के लिए लगाई गई आचार संहिता के कारण पुलिस प्रशासन हर जगह मुस्तैद दिखाई दे रहा है …..शुक्रवार को नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने दो वाहनों में से 80 लाख रूपय जप्त किए है…..जांच के दौरान एक वाहन में से 30 लाख और दूसरे वाहन में से 50 लाख जप्त किए गए….. वहीं पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी….जिसके बाद आयकर विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है……