छिंदवाड़ा शहर के गगन विहार कॉलोनी में सनसनी तब फेल गई जब एक किराये के मकान में दंपत्ति और बेटे की लाशे मिली….सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक मौंज राय सहित पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच के दौरान सामने आया की महेंद्र डेहरिया ने अपनी पत्नी रूपम डेहरिया और अपने 2 वर्ष के बेटे जलज का तकिये से मुँह दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ..जब पुलिस ने आसपास के स्थानीय लोगो से पूछताछ की तो लोगो ने बताया की कुछ समय से दंपत्ति के बीच शेयर संबंधी घाटे को लेकर आये दिन विवाद होते रहते थे…पर लोग भी कुछ साफ साफ नहीं बता पा रहे है….अब इस कत्ल और आत्महत्या के पीछे का सच क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा …फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है..