कांग्रेस पहुंचा रही घर-घर शराब

लोकसभा चुनाव के चलते जहां हर राजनेता प्रचार में व्यस्त है वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गुरूवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे ….जहां उन्होंने बिलासपुर के तखतपुर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया ….तो वहीं इस दौरान उन्होंने सबसे पहले भाजपा विधायक भीमा मंड़वी को श्रध्दांजलि दी और शहीदों को नमन किया …साथ ही देशभर की 245 लोकसभा का भ्रमण करने के बाद बिलासपुर आने की बात कही….और कहा की देश में हर जगह मोदी-मोदी नाम के नारें लगाए जा रहे है ….पांच सालो में देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है, इसलिए मोदी-मोदी के नारे देशभर में लगाए जा रहे है…वहीं जिले में शराब बंदी को लेकर शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा…और कहा की शराब बंद तो नहीं हुई बल्कि शराब पर बघेल टैक्स और लगा दिया गया है और घर-घर कांग्रेस सरकार ने शराब पहुंचाने का काम भी जरूर शुरू कर दिया है…साथ ही गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए शाह ने कहा की…. अगर गठबंधन की सरकार आई तो -सोमवार को शरद पवार, मंगलवार को मायावती,बुधवार को अखिलेश,गुरूवार को देवेगौड़ा ,शुक्रवार को स्टालिन और शनिवार को ममता दीदी प्रधानमंत्री होंगी वहीं रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा….

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT