हांथ में खिलौना लेकर नांचते हुए दिख रहा व्यक्ति आपको कोई पागल या मस्ती में डूबा हुआ कोई साधारण इंसान लग सकता है। पर असल में ये प्रदेस सरकार के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार हैं। उमंग रविवार को धार पहुँचे। जहाँ उन्होंने अपने मंत्री पद के रुतबे को दूर रखते हुए जमकर मस्ती की। और लोगों के साथ मिलकर डांस का लुफ्त उठाया। मंत्री साहब ने इस दौरान अपनी सुरक्षा का ख्याल भी नहीं रखा। और भीड़ में घुसकर ड़ांस करते नजर आए। इस दौरान पब्लिक भी मंत्री को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुई। और मंत्री जी के साथ जमकर मस्ती की।