देवास जिले के सिरोलिया गांव में रविवार की रात करीबन 10 बजे कुछ घरों में आग लग गई। आग लगने से दो से तीन मकानों के जलने की सूचना है,,,, हालांकि गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दो से तीन मकान स्वाहा हो चुके थे। जानकारी के अनुसार आग सिरोलिया गांव के गेंदालाल और संतोष सोनी के घरों में लगी थी,,,,,, आग लगने की सूचना मिलते ही एस डी एम जीवन सिंह रजक, नायाब तासिलदार प्रवीण पाटीदार और विधायक मनोज चौधरी भी मौके पर पहुंचे,,,,आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था,,,,पर अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं मामला देवास के बरोठा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।