ई-टेंडर के छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज कर ली हैं। ये FIR 5 अलग-अलग विभागों के त्तकालीन अधिकारियों और जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ की गई हैं। गौरतलब है कि
PHE, PWD, जल संसाधन विभाग,लोकनिर्माण विभाग और पी आई यू, विभाग के टेंडर में छेड़छाड़ हुई थी. जिसमें सात कम्पनियों पर फर्जीवाड़ा करके टेंडर लेने के आरोप हैं .. एफआई आर में “अज्ञात नौकरशाह और राजनेताओं के खिलाफ हैं आरोप” लगाए गए हैं..
मामले में ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद
के एन तिवारी, डीजी ईओडब्ल्यू का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। दरअसल मामला पिछले साल मार्च 2018 का है जहाँ
पांच विभागों के 9 टेंडर के प्राइस में छेड़छाड़ हुई थी। जिसमें
सात कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया था।