लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से ज्यादा हो इसके लिए विदिशा जिले में भी व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लाइव प्रसारण की पहली कड़ी में विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों की सामान्य जानकारी दी। इसके बाद फेसबुक लाइव में मतदाताओं के सवालों का जबाव दिया । जिला पंचायत सीईओ के चैम्बर में हुए इस लाइव प्रसारण के मौके पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल के अलावा लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने वाले अमित अग्रवाल, निजामुद्दीन शेख, अजीत त्रिवेदी, डॉ पीके मिश्रा, श्रीमती दीप्ति शुक्ला मौजूद रहे।