छिंदवाड़ा में पिछले दिनों मनाए गए राहगीरी डे की तर्ज पर अब वोटगीरी का कार्यक्रम रखा गया है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और निगम ने इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें लोकसभा और विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के हर संभव उपाय कर छिंदवाड़ा जिला को अव्वल रखने के लिए स्वीप प्लान के तहत कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमे मतदाताओं और आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 31 मार्च को पोला ग्राउंड में वोटगीरी कार्यक्रम किया जायेगा। इसी के चलते छिंदवाड़ा के टाउन हॉल में फैशन शो के लिए ऑडिशन किये गए। जिसमे 4 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। फैशन शो के लिए 365 प्रतिभागियो ने ऑडिशन दिया जिसमें किन्नर भी शामिल हुए। और अपना टेलेंट दिखाया।