मुख्यमंत्री के गृहनगर छिंदवाड़ा में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन नए-नए तरीके अपना रहा है। इसी कड़ी में शहर के स्टेडियम ग्राउंड में जिला प्रशासन और नगर निगम ने फुटबाल मैच का आयोजन कराया। जिसमे खिलाड़ियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और फुटबाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया। मैच के अंत में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। वहीं ओम टीम रॉकर्स बैंड ने संगीतमय प्रस्तुति देकर लोगों को मतदान करने का सन्देश दिया। इस दौरान जिले के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।